Breaking News

Saturday, June 30, 2018

11 साल बाद भंसाली के साथ काम करेंगे सलमान खान, साथ मिलकर कहेंगे 'इंशाल्लाह'!


बॉलीवुड के दंबग खान यानी की सलमान खान 11 साल बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत जल्द इस प्रॉजेक्ट पर काम भी शुरु होने वाला है। भंसाली और सलमान के इस प्रॉजेक्ट का टाइटल 'इंशाल्लाह' हो सकता है।



फिल्म का नाम कराया रजिस्टर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय लीला भंसाली ने हाल ही में ये नाम रजिस्टर किया है और इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि इसी फिल्म मे दोनों साथ काम करेंगे। हालांकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी भी नहीं हुई है। भंसाली के काम करने के तरीके पर गौर करे तो यह फिल्म का फाइनल ड्राफ्ट और स्क्रिप्ट कंप्लीट होने में 6 से 9 महीने का समय लग सकता है। वहीं, फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरु हो सकती है जब सलमान भारत सहित अपने सारे कमिटमेंट पूरे कर लेंगे।

इन फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि सलमान और भंसाली का साथ काफी खास रहा है। सलमान ने भंसाली की पहली फिल्म 'खामोशी' में काम किया था। इसके बाद दोनों हम दिल दे चुके सनम में साथ आए थे। 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' में वह नजर आये थे लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्तों में दूरियां आ गई थीं।
आखिरी बार इस फिल्म में आए नजर
आपको बता दें कि सलमान और संजय लीला भंसाली ने इससे पहले आखिरी बार 2007 में फिल्म 'सांवरिया' में साथ काम किया था। अब उम्मीद है कि इस नए प्रॉजेक्ट की शुरुआत 2019 के मध्य तक हो जाएगी।बताते चलें, फिलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म 'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Tags